162
भारतीय जनता पार्टी की संकल्प “मोदी की गारंटी” व
भाग (01): भारतीय जनता पार्टी की संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी)
भाग (02): क्या कहता है, कांग्रेस की न्याय पत्र ।
ये है आदिवासी समाज के चौमुखी विकास हेतु भाजपा व कांग्रेस के अगले 05 वर्षों का मुख्य संकल्प।
दशकों से निवेदन है कि हमारे
Table of Contents
भारतीय जनता पार्टी की संकल्प “मोदी की गारंटी” व
कांग्रेस की न्याय पत्र की मुख्य-मुख्य बिंदु जिनका तात्पर्य आदिवासी समाज से है।
जाने समझे व मूल्यांकन करें कौन आपके हित में हैं!
भाग (01): भारतीय जनता पार्टी की संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी)
क्या कहता है,मोदी की गारंटी…..
(क) मुफ्त 05 किलो राशन की योजना को अगले 05 वर्षों के लिए बढ़ा दी जाएगी।
(ख) अगले पांच वर्षो में 03 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएगी।
(ग) भाजपा देश में सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता(यूसीसी) लागू करेगी।
(घ) आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसे बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार करेगी।
(ड) जनजातीय गौरव दिवस,15 नवंबर को घोषित जनजातीय गौरव दिवस को और अधिक बृहद और व्यापक रूप से मनाएगी।
भाग (02): क्या कहता है, कांग्रेस की न्याय पत्र ।
(क) महालक्ष्मी योजना के तहत देश के गरीब परिवारों में से एक महिला को प्रतिवर्ष एक लाख, यानी 8500 रुपए प्रतिमाह देगी।
(ख) जातीय जनगणना कराएगी, आर्थिक सामाजिक स्थिति का पता लगाकर अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछले वर्गों को उनके अनुपात अनुसार हिस्सेदारी देगी।
(ग) अनुसूचित जिलो/आदिवासी क्षेत्रों में वन अधिकार अधिनियम 2005,पी-पेसा कानून 1996 के प्रावधानों के तहत ग्राम सरकार और स्वशासी जिला सरकार की स्थापना करेगी और जिन जिलों/ प्रखंडों में जनजाति आबादी 50% है,उन्हें भारतीय संविधान के पांचवी अनुसूची के तहत अनुसूचित जिलों के रूप में अधिसूचित करेंगी। इन वर्गों के ठेकेदारों को ठेका देने हेतु कानून बनाएगी, छात्रवृत्ति बढ़ाएगी, अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम 1989 को सशक्त रूप से लागू करेगी।
(घ) भारतीय संविधान के 275(01) जनजाति उप योजना(ट्राइबल सब प्लान) को और अधिक संसाधन युक्त करेगी, इसके योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु, सख्त कानून बनाकर निगरानी करेगी ताकि इन पैसों का बंदरबांट ना हो।
(ङ) देश के स्नातक बेरोजगारों को अप्रेंटिसशिप( ट्रेनिंग कार्यकाल) एक वर्ष का प्रदान करेगी, उक्त कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता के रूप में एक लाख रुपया देगी। व सरकार आते हैं रिक्त पड़े 30 लाख सरकारी नौकरियां भरे जाएंगे।
ये है आदिवासी समाज के चौमुखी विकास हेतु भाजपा व कांग्रेस के अगले 05 वर्षों का मुख्य संकल्प।
किसका पल्ला भारी ये निर्णय आप लें……
सोच,बिचारे,मंथन करें और देश हित,समाज हित में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
दशकों से निवेदन है कि हमारे
आदिवासियों से संबंधित शोधपूर्ण संवैधानिक,धार्मिक,आर्थिक,
सामाजिक, सांस्कृतिक तथ्यों को सामने लाने हेतु वीडियो की दाहिने तरफ दिख रही घंटी जैसी आकृति को दबाकर चैनल को सब्सक्राइब, लाइक व शेयर कर हमारी हौसला अफजाई जरूर करें ,इससे हमें आदिवासी समाज के जनमुद्दो को और अधिक निर्भीक होकर आपके समक्ष लाने में बल मिलेगा।
जोहार…
https://www.facebook.com/profile.php?id=61558397776979&mibextid=ZbWKwL