177
इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार राहुल गांधी के झारखंड के बसिया, गुमला में इंडिया गठबंधन के सरकार बनते ही सरना धर्म कोड लागू करेंगे की उद्घोषणा करके जीता आदिवासियों का दिल और
इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार राहुल गांधी के झारखंड के बसिया, गुमला में इंडिया गठबंधन के सरकार बनते ही सरना धर्म कोड लागू करेंगे की उद्घोषणा करके जीता आदिवासियों का दिल और
झारखंड के… लोहरदगा,खूंटी,जमशेदपुर, चाईबासा,दूमका,राजमहल, पलामू हजारीबाग व गिरिडीह।
उड़ीसा के.. सुंदरगढ़, मयूरभंज।
पश्चिम बंगाल के…. अलीपुरद्वार,मालदा।
छत्तीसगढ़ के जशपुर व सरगुजा ।
के आदिवासी आरक्षित व बहुल लोकसभा क्षेत्र के बादली चुनावी समीकरण।
सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, चिंतक व राजी पाड़ाह सरना प्रार्थना सभा,भारत की केंद्रीय प्रवक्ता संजय पाहन का कहना है,
राहुल गांधी की उद्घोषणा व संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष धर्म गुरु बंधन तिग्गा का देशहित समाजहित में देश के सरना मतदाताओं को इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की भावभीनी अपील के बाद इन लोक सभा क्षेत्र में विभिन्न सरना आदिवासी संगठनों के लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा इन क्षेत्रों के सुदूर गांव कस्बों में युद्ध स्तर पर छोटे-छोटे बैठक सभा सेमिनार आयोजित कर जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं।जिससे सरना आदिवासी समाज इंडिया गठबंधन के पक्ष में गोलबंद हो चुकी है और सरना धर्मकोड की निर्णायक लड़ाई जितने हेतु मतदान करने का निर्णय ले चुकी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61558397776979&mibextid=ZbWKwL