Home GENERAL ELECTION 2024 सरना आदिवासी समुदाय का साथ इंडिया गठबंधन के साथ….

सरना आदिवासी समुदाय का साथ इंडिया गठबंधन के साथ….

by Johar TV
0 comment

Table of Contents

राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा,भारत जो देश के सारना आदिवासियों का मातृ धर्म संगठन है। संस्था के अपने कंप्यूटर कृत डाटाबेस के मुताबिक झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा,बंगाल, बिहार,असम व देश के कई राज्यों में इसके लगभग 02 करोड़ सदस्य व अनुयाई है।
द्वारा देश के आगामी आम चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को समर्थन देने हेतु अपने
केंद्रीय,प्रदेशो,जिलो,प्रखंडो,
पंचायतो व ग्रामो के कार्य समितियां के पदाधिकारी,सदस्यों व भारत देश के समस्त सरना धर्मलंबियों को खुला पत्र के माध्यम विनम्र संदेश दिया जा रहा है कि…

महाशय/महशाया,
जय धर्मेश,जय मरंगबुरू,जय सिंहबोंगा,
जोहार..

समिति के केंद्रीय कोर कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश के वर्तमान राजनीतिक,सामाजिक,धार्मिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यापक चिंतन मंथन कर आपके संज्ञान व अनुपालन हेतु निम्नलिखित विषयों पर आदर्श दिशा निर्देश इस पत्रक के माध्यम से निर्गत कर रही है।
(01) हमारे अनेको जनआंदोलनो, वार्ताओं,पत्राचारों, निवेदन के उपरांत भी वर्तमान दिल्ली की केंद्रीय सरकार जो भारतीय जनता पार्टी के अगवाई में गठित है के द्वारा सारना धर्म को भारतीय जनगणना प्रपत्र में मुख्य धर्म के रूप में कलम सात(07) के रूप में सूचीबद्ध नहीं करने व इस संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति भवन कार्यालय से अनुमति मिलने के बावजूद वार्ता हेतु हमारे 11 सदस्य
सिस्टमंडल को प्रधानमंत्री कार्यालय व संध के इशारों पर भेंटवार्ता कर मांग पत्र शोपने से वंचित किया गया।

(02) अनेकों आंदोलन के उपरांत भी देश के आदिवासी बहुल अनुसूचित राज्यों में भारतीय संविधान में पद्धत आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारो पांचवी व छठी अनुसूची को वर्तमान केंद्रीय सरकार ने लागू नहीं की।

(03) मणिपुर के जातीय दंगे, कॉर्पोरेट्स के पक्ष में छत्तीसगढ़ के हसदेव में आदिवासियों को विस्थापित कर जंगल की कटाई, लद्दाख के आदिवासियों के जमीन संबंधित अधिकारो की अवहेलना करना, कॉमन सिविल कोड, देशभर में आदिवासियों के जमीन संबंधित केंद्रीय व स्थानीय कानूनो(सुरक्षा कवचो) में छेड़छाड़ वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा की गई व करने की प्रयास की गई।

(04) देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी, धार्मिक तृष्टीकरण, तानाशाही प्रवती आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विपक्ष के अनेको नेताओं को जेल में डालना, आदिवासी विश्व विख्यात इंजीनियर, पर्यावरण विद् ,वैज्ञानिक, समाजसेवी श्री सोनम वंचुक्का लद्दाख में छठी अनुसूची का आंदोलन, प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मखोल व संवैधानिक व्यवस्था के तहत देश के स्वतंत्र सरकारी संस्थाओं प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर विभाग, बैंकिंग व्यवस्था इत्यादि का दमन व दुरुपयोग वर्तमान केंद्रीय सरकार द्वारा किया गया।
(05) इलेक्ट्रॉन बोंड के माध्यम से हजारों करोड़ों की गैर कानूनी चंदा उगाई कर, “चंदा दो,धंधा लो” के तर्ज पर अपने कॉर्पोरेट साथियों को कम देकर विश्व का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला दिल्ली की वर्तमान भाजपा सरकार ने की है।

उपरोक्त वर्तमान देशव्यापी विकट परिस्थितियों व भाजपा व संध के धार्मिक तुष्टिकरण से आदिवासी समाज को बचाने हेतु,चिंतन मंथन करते हुए केंद्रीय कोर कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि देशहित समाज हित में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हमें इंडिया गठबंधन जिसकी अगवाई कांग्रेस पार्टी कर रही है का समर्थन करते हुए उनके उम्मीदवारों के पक्ष में हम जनसमर्थन जूटा कर इनके पक्ष में मतदान करेंगे व इन्हें विजय बनाकर देश में आपसे भाईचारे व परस्पर सौहार्द का वातावरण बनाते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू,वीर विधु भगत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, जतारा टाना भगत, महात्मा गांधी के लहू से शनि इस धरती व भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब के बनाए संविधान के मूल अवधारणाओं को सुरक्षित कर सके।

आपके व बाल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ ढैंरो प्यार व दुलार व धर्मगुरु बंधन तिग्गा
का आशीर्वाद।

आभार
संजय पाहन
केंद्रीय प्रवक्ता

https://www.facebook.com/profile.php?id=61558397776979&mibextid=ZbWKwL

You may also like

Leave a Comment

Subscribe My Newsletter For new Blog posts, tips & new Photos. Lets Stay updated.


At Johar TV, our mission is to be the voice of the tribal communities and bring their stories to the forefront. We are more than just a news outlet; we are dedicated to fostering positive change, empowerment, and the overall well-being of tribal people across the globe.

Edtior's Picks

Latest Articles

Copyright @ JoharTv 2024 All Right Reserved.

Designed and Developed by Brightcode