Home खेल सभी की निगाहें आगामी एशियाई खेलों 2022 पर हैं क्योंकि भारतीय ईस्पोर्ट्स खिलाड़ी भागीदारी के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे

सभी की निगाहें आगामी एशियाई खेलों 2022 पर हैं क्योंकि भारतीय ईस्पोर्ट्स खिलाड़ी भागीदारी के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे

IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

by Johar TV
0 comment

IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फिलहाल 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का दूसरा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

अर्शदीप सिंह का मजाकिया वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अर्शदीप सिंह खाना मांगते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल  भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. इस दौरान टीम बस में मस्ती का माहौल था.  अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई बस में साथ बैठे हुए थे. इस वीडियो में अर्शदीप आवाज बदलकर मजाकिया अंदाज में कहते है, ‘अंकल जी हमें भूख लगी है. हमें खाना दो ना.’ अर्शदीप सिंह का ये मजाकिया वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए थे. जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी थी और लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस मैच में 2 विकेट हासिल किए. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिया सके.

banner

प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरा टी20

सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस स्टेडियम में खेला जाने वाला 12वां टी20 मुकाबला होगा. वहीं भारतीय टीम दूसरी बार इस मैदान पर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टी20 खेलने उतरेगी. इससे पहले साल 2019 में जब टीम इंडिया इस मैदान पर खेली थी तो उसमें उन्होंने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

You may also like

Leave a Comment

Subscribe My Newsletter For new Blog posts, tips & new Photos. Lets Stay updated.


At Johar TV, our mission is to be the voice of the tribal communities and bring their stories to the forefront. We are more than just a news outlet; we are dedicated to fostering positive change, empowerment, and the overall well-being of tribal people across the globe.

Edtior's Picks

Latest Articles

Copyright @ JoharTv 2024 All Right Reserved.

Designed and Developed by Brightcode