Sharib Hashmi New Web Series and Films: फैमिली मैन, विक्रम वेधा, तरला और जब तक है जान जैसी फिल्मों और वेब सीरीज से पॉपुलैरिटी पाने वाले शारिब हाशमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्टिंग करियर और उसके स्ट्रगल के बारे में बात की है. शारिब हाशमी का कहना है कि उनका फिल्मी सफर खूब मुश्किल रहा है, लेकिन इस दौर में उनकी पत्नी मजबूत ढाल की तरह उनके सामने खड़ी रहीं. पर एक समय आया जब उन्हें शाहरुख खान के साथ ‘जब तक है जान’ करने के बाद भी काम नहीं मिला तो लोगों ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने की सलाह तक दे डाली थी…
जब तक है जान के लिए मिले 2 लाख रुपए!
शारिब हाशमी ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है. जहां शारिब ने बताया कि जब तक है जान में काम करने के लिए उन्हें 2 लाख रुपए बतौर फीस दिए गए थे. उन्हें 20 दिन शूट करना था, ऐसे में हर दिन के लिए 20 हजार रुपए बिल्कुल भी बुरे नहीं थे. और बात फीस की नहीं है, अगर यह फ्री में भी करना होता, तो खुश ही होता.
एक्टिंग छोड़ अमेरिका जाने की मिली सलाह!
शारिब ने अपने इंटरव्यू में बताया, जब तक है जान करने के बाद उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स मिले थे, लेकिन उनमें से आधे कैंसिल कर दिए गए तो कुछ आधे शूट करके रोक दिए गए. यह वाला समय सबसे ज्यादा मुश्किल रहा, क्योंकि इसमें कब एक साल, दो में और दो तीन में बदल गया था. शारिब ने साथ ही बताया कि उन्हें उनके साले साहब यानी पत्नी के भाई ने एक्टिंग छोड़ छाड़कर अमेरिका जाकर बसने की सलाह दे दी थी. उनका कहना था कि जब शाहरुख खान के साथ काम करने के बाद कुछ नहीं हुआ तो क्या ही होगा, इससे अच्छे कुछ और काम कर लें.